बदायूं: ऑटो की टक्कर से बाइक सवार शाहजहांपुर के युवक की मौत
बदायूं, अमृत विचार। अपने ममेरे भाई के साथ मौसी के घर जा रहे शाहजहांपुर युवक की बाइक को ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
जिला शाहजहांपुर के गांव भुड़ेली निवासी सुधीर (22) हरियाणा में रहकर मजदूरी करते थे। वह अपने ममेर भाई हिमांशु (17) के साथ बाइक से कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव मई बसई में अपनी मौसी के घर जा रहे थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में सामने से तेज रफ्तार से आए ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया। घायल हिमांशु को भर्ती किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बाइक को टक्कर मारने वाले ऑटो की तलाश शुरू कर दी है। राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
