हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़ : बाराबंकी के श्रद्धालु की मौत, धार्मिक यात्रा बनी मातम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल, गांव में पसरा सन्नाटा

हरिद्वार/बाराबंकी, अमृत विचार : हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को दर्शन के दौरान मची भीषण भगदड़ में बाराबंकी जिले के श्रद्धालु वकील सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की खबर जैसे ही मृतक के गांव मौलाबाद पहुंची, गांव में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में मातम का माहौल फैल गया।

मनसा देवी के दर्शन को गया था श्रद्धालुओं का जत्था : जानकारी के मुताबिक, 25 जुलाई को बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाबाद से करीब 20 श्रद्धालुओं का एक दल हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए रवाना हुआ था। इस दल में वकील सिंह अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ शामिल थे।

दर्शन के दौरान मची भगदड़ : रविवार को मंदिर परिसर में जब श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे, तभी अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। बताया जा रहा है कि एक संकरे मार्ग पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान किसी ने धक्का दिया और भगदड़ मच गई। वकील सिंह गिर पड़े और भीड़ में दबकर मौके पर ही दम तोड़ दिया।

महिलाएं घायल, चल रहा इलाज : हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं है। इनमें राधिका, पत्नी कन्हैया लाल  दुर्गावती, पत्नी आशीष चौहान (दोनों मौलाबाद निवासी) और फूलमती, पत्नी राम नेवल (निवासी धमरमऊ, थाना देवा) । इन सभी का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य टीम द्वारा कराया जा रहा है।

गांव में पसरा सन्नाटा : जैसे ही मौत और भगदड़ की सूचना गांव पहुंची, मौलाबाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के घर चीख-पुकार मच गई और परिजन सदमे में हैं। लोगों की धार्मिक यात्रा मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत में उड़ते ड्रोन पर हड़कंप : SP ने अफवाहों से बचने की अपील की, जांच में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार