Kaushambi encounter: हत्या का आरोपी रूपेश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कौशांबी। जिले के पिपरी थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी और 25,000 रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली लगने की वजह से जख्मी हो गया है। आरोपी की पहचान प्रयागराज निवासी रूपेश के तौर पर हुई है। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार ने बताया कि 25 जुलाई की शाम पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में शराब के ठेके के पास राजू सिंह (30) नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर पिपरी पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। साथ ही आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। 

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिपरी पुलिस की टीम सोमवार सुबह लगभग 6:00 बजे बलहेपुर से कसेन्दा मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी और इस दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति खेतों की तरफ भागने लगा। एसपी ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया जिस पर उसने पुलिस टीम पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उसने पुरानी रंजिश में राजू की हत्या की है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति