Bareilly: छत पर कैसे गिरा ड्रोन ? फतेहगंज पश्चिमी के इस में गांव ग्रामीण हुए खौफजदा 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ हर तरफ ड्रोन का शोर मचा हुआ है, तो दूसरी तरफ अब छतों पर ड्रोन मिलना भी शुरू हो गए हैं। फतेहगंज पश्चिमी के एक गांव में घर की छत पर ड्रोन मिलने से लोग दहशत में हैं। फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लिया है।

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मंडोली गांव में सोमवार सुबह एक ग्रामीण के मकान की छत पर ड्रोन पड़ा मिला। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

मामला फतेहगंज पश्चिमी के गांव मंडोली का है। जहां ग्रामीणों ने एक घर की छत पर ड्रोन गिरा देखा तो हड़कंप मच गया। लोग अलग-अलग इलाकों में रात को ड्रोन उड़ने की घटनाओं से पहले ही दहशत में थे कि छत पर ड्रोन मिलने की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। जिस मकान की छत पर ड्रोन मिला था वो गांव के ही रहने वाले कमल मौर्य का है। कमल मौर्य के घर ड्रोन को देखने वालों की भीड़ जमा होने लगी।

कमल के मुताबिक उनका बेटा छत पर गया तो उसे ये ड्रोन पड़ा दिखाई दिया। यह एक कैमरे वाला ड्रोन था, जिस पर मेड इन चाइना लिखा था। लेकिन छत पर ड्रोन कैसे आया इस बात की जानकारी नहीं। कमल के बेटे नवनीत के मुताबिक गांव में भी किसी के पास ड्रोन नहीं है। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया था।

संबंधित समाचार