IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ ने 41 वर्ष पूरे होने पर मनाया उपलब्धियों का जश्न
लखनऊ। अपनी स्थापना के 41 वर्ष पूरे होने पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने संकाय, कर्मचारियों, छात्रों और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में अपना 41वाँ स्थापना दिवस मनाया। सोमवार को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईआईएम लखनऊ की 2011 बैच की छात्रा व निदेशक, प्रशिक्षण एवं रोजगार, उत्तर प्रदेश सरकार आईएएस नेहा प्रकाश शामिल हुई।
अपने सम्बोधन में उन्होंने इंजीनियरिंग और परामर्श से लोक सेवा में अपने परिवर्तन पर प्रकाश डाला। उन्होंने आईआईएम लखनऊ में विश्लेषणात्मक सोच, नैतिक आधार और सहानुभूति सहित अपनी सीख को स्वीकार किया, जिसने उनकी नेतृत्व शैली को आकार दिया।
सुलभ और डेटा-संचालित शासन की परिवर्तनकारी भूमिका पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट बोर्डरूम से ज़िला मुख्यालयों तक के परिवर्तन ने एक अद्वितीय सत्य प्रदान किया है। एक सच्चे नेता को, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, सहानुभूति के साथ लोगों की सेवा करनी चाहिए, आदर्शों पर अडिग रहना चाहिए और विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखना चाहिए।
आईआईएम लखनऊ के निदेशक प्रो. एम.पी. गुप्ता ने कहा कि हमें आईआईएम लखनऊ के 41वें स्थापना दिवस का जश्न मनाते हुए गर्व हो रहा है। यह एक ऐसा मील का पत्थर है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और सामाजिक प्रभाव की हमारी यात्रा को दर्शाता है। यह दिन ज़िम्मेदार नेताओं को विकसित करने और परिवर्तनकारी शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
इस मौके पर प्रो. संजीत सिंह, डीन (संकाय) और कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष; प्रो. संजय सिंह, डीन (कार्यक्रम); प्रो. संजीव कपूर, डीन (अनुसंधान); प्रो. सुशील कुमार, डीन (इन्फ्रा) और सीएओ, और अन्य संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे।
