सपा नेता का भतीजा हिरासत में, नवाबगंज थाने का घेराव; ग्रामीण बोले- बिना वारंट रात में उठाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

महिलाएं-बच्चे पहुंचे थाने, पुलिस पर जबरन हिरासत का आरोप, बोले- युवक को उठाने की नहीं दी गई कोई जानकारी

प्रयागराज, अमृत विचार : कौड़िहार क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के भतीजे को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद नवाबगंज थाना परिसर में शुक्रवार सुबह हंगामे की स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे थाने पर पहुंच गए और पुलिस पर जबरन घर से उठाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का आरोप है कि बीती रात सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के भतीजे नवाबगंज के चफरी गांव निवासी मोहम्मद जैद को पुलिस ने जबरदस्ती घर से सोते समय असलहे के दम पर उठा कर ले गई। नवाबगंज थाने पहुंची महिलाओं का कहना है कि जिस युवक को पुलिस घर से उठाकर लायी है उसकी कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। परिजनों का कहना है कि उसे पुलिस ने किसलिए उठाया है इसकी भी कोई जानकारी पुलिस नहीं दे रही है। करीब दो घंटे तक ग्रामीण थाने का घेराव किया। पुलिस अफसरों के समझाने पर शांत हो गये।  सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। मौजूदा समय में वह जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें:- रक्षाबंधन से पहले UP सरकार का तोहफा : महिलाओं को 1 करोड़ तक की प्रॉपर्टी पर स्टांप ड्यूटी में 1% की छूट, आदेश जारी

संबंधित समाचार