नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर पर नाबालिग से जबरन शादी कराने का आरोप, छह पर FIR
प्रतापगढ़, अमृत विचार : जिले में किशोरी के अपहरण और जबरन शादी कराने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप नगर पंचायत पृथ्वीगंज की अध्यक्ष नीलम सरोज के देवर व प्रतिनिधि संजय सरोज पर लगा है। पीड़िता की मां की तहरीर पर संजय समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को 11 जुलाई को जबरन अगवा कर लिया गया। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि संजय सरोज और उसके साथियों ने किशोरी को घर से उठाकर कटरा मेदनीगंज स्थित शीतला माता मंदिर में ले जाकर मोहित सरोज नामक युवक से जबरन उसकी शादी करा दी। पीड़िता की मां का आरोप है कि संजय व उसके गुर्गों ने तमंचा दिखाकर उसे व उसके पति को जबरन शादी में शामिल किया, आशीर्वाद दिलवाया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर फोटो खींची गई।
शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष संजय सरोज के देवर, मोहित सरोज, लुरखुर सरोज समेत तीन अन्य के खिलाफ अपहरण, जबरन शादी, धमकी व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही कई पहलुओं में जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस घटना से नगर पंचायत में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि जन प्रतिनिधियों के रिश्तेदार अगर खुद कानून तोड़ेंगे, तो आम जनता कहां जाएगी?
यह भी पढ़ें:- सीएम का भतीजा बन कारोबारी से 1.80 करोड़ की ठगी, जमीन दिखाकर हड़प लिए रुपये
