UP News: बिजली कर्मियों को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 30 सितंबर तक नहीं मिलेगी कोई छुट्टी, लगी रोक 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) की ओर से जारी एक निर्देश में सभी कर्मचारियों की छुट्टियों पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी है। 

ऊर्जा विभाग में अंदरूनी खींचतान और तनाव के बीच कर्मचारियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) की प्रबंधक निदेशक रिया केजरीवाल ने इसका आदेश जारी कर दिया है। 

आदेश में कहा गया है कि बरसात के मौसम में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 30 सितंबर तक किसी भी कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। बरसात की वजह से होने वाली फॉल्ट को लेकर यह फैसला किया गया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने प्रदेश में लंबित घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शनों का निस्तारण हर हाल में 30 सितम्बर तक करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में सभी मंडल आयुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओं को शुल्क जमा करने के बाद अभी तक कनेक्शन नहीं मिला है, उन्हें तत्काल प्राथमिकता पर जोड़ा जाए। सभी अवर अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं को व्यक्तिगत उत्तरदायित्व सौंपा गया है। लापरवाही या विलंब पाये जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी। मुख्य अभियंता (वितरण) स्तर से प्रगति की साप्ताहिक निगरानी होगी। 

यह भी पढ़ेंः UP के युवाओं को मिलेगा बिजनेस शुरू करने का वन स्टॉप प्लेटफार्म, आज से शुरू होगा दो दिवसीय युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो, CM करेंगे शुरुआत

संबंधित समाचार