Prayagraj News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी गौ तस्कर, दूसरे राज्या में भेजता था गौ वंश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में गंगानगर ज़ोन क़ी नवाबगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम को आज सुबह एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हज़ार के इनामी गौ तस्कर मोहम्मद ज़ैद (26) क़ो गिरफ्तार किया है। 

पूछताछ में ज़ैद ने पुलिस को बताया कि वह गौ वंश क़ी तस्करी करके पश्चिम बंगाल पण्डुआ के रास्ते बंग्लादेश तक भेजता था। गौवंश को कौशाम्बी, फतेपुर, कानपुर और प्रयागराज से खरीद कर बाहर भेजता थे। उसने ये भी पुलिस को बताया कि इस तस्करी में फर्जी गाडी नंबर प्लेटों का भी वो इस्तेमाल करता था। पुलिस की गिरफ्त में जैद गौ तस्कर सरगना मोहम्मद मुज़फ्फर का भतीजा है। 

मोहम्मद मुजफ्फर कुख्यात गौ तस्कर है और तस्करी का गैंग चलाता हैं अभी हाल ही में उसे इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज़मानत मिली है। प्रयागराज पुलिस ने मोहम्मद मुज़फ्फर क़ी करोड़ो क़ी सम्पत्तियों क़ो गैंगस्टर एक्ट में कुर्क भी किया था। मोहम्मद मुजफ्फर ने जेल में रहते हुए सपा से कौड़िहार ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी जीता था।

यह भी पढ़ेंः Tourism Trade Show: 23-25 सितम्बर तक पेरिस में होगा टूरिज्म ट्रेड शो, यूपी पर्यटन विभाग राज्य की विविधिता और सामर्थ्य का करेगा प्रदर्शन

संबंधित समाचार