Bareilly: मंडल में 50 से ज्यादा डॉक्टर लंबे समय से गैरहाजिर, कार्रवाई की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर मंडल में 50 से ज्यादा डॉक्टर सालों से विभाग को बिना सूचना दिए गैरहाजिर चल रहे हैं। मरीजों का इलाज और सरकारी कार्य प्रभावित हो रहा है। इन डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी एडी हेल्थ कार्यालय की ओर से की जा रही है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार मंडल में तैनात रहे कई ऐसे डॉक्टर हैं, जिन पर आरोप पत्र जारी करने के साथ ही विभाग की ओर से जुर्माना भी डाला जाएगा। हालांकि जुर्माना डालने से पहले एडी हेल्थ के आदेश पर संबंधित जिलों के सीएमओ ने इन डॉक्टरों को नोटिस भी जारी कर दिया है।
एडी हेल्थ डॉ. साधना अग्रवाल ने बताया कि बिना सूचना गायब डॉक्टरों को नियमानुसार नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। नोटिस का संज्ञान न लेने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बरेली में 3, पीलीभीत में 2 समेत 50 से अधिक डॉक्टर मंडल में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं।
