मुआवजे के लिए जाम कर दिया हरदोई रोड, पोल लगाने के दौरान करंट से मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिना सप्लाई बंद कराए ठेकेदार करवा रहा था काम, माल थाने में रिपोर्ट दर्ज

माल/लखनऊ, अमृत विचार: काकराबाद में पोल लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने रहमानखेड़ा में हरदोई रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर काकोरी पुलिस समेत दुबग्गा, मलिहाबाद, माल थाने की पुलिस पहुंची। मौके पर एसीपी काकोरी शकील अहमद ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद उपजिलाधिकारी पहुंचे।उनसे ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को 30 लाख रुपये मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।

काकोरी निवासी शीलू यादव ने बताया कि भाई सुरेन्द्र यादव उर्फ पुष्पेंद्र (25) टिकरिया भटआऊ जमालपुर निवासी ठेकेदार मोनू मौर्य उर्फ राजनारायन मौर्य के पास मजदूरी करता था। बुधवार शाम 5 बजे काकराबाद गांव खंभे लगाने गया था। ठेकेदार ने बिना बिजली आपूर्ति बंद करवाए खंभे लगवाने शुरु करा दिया। इस दौरान करंट की चपेट में आने से सुरेन्द्र की मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद ठेकेदार मोनू मौर्य, हाइड्रा चालक शमीम के साथ भाग गया। करीब 8 बजे सूचना मिलते पर परिजन पहुंचे और सुरेंद्र को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुरेंद्र की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। पत्नी निशा सात माह की गर्भवती है। परिवार में बूढ़ी मां भी है।

यह भी पढ़ेंः New Rules: UPI से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों तक, जानें आज से क्या-क्या बदला? 

संबंधित समाचार