चिड़ियाघर खुलने और बंद होने का बदला समय, झूला पार्क में लगने लगे नए झूले

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: नवाब वाजिद अली प्राणि उद्यान में दर्शकों के प्रवेश और बंद होने के समय को एक अगस्त से बदल दिया गया है। प्राणि उद्यान अब सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 8:30 आठ बजे खुलेगा। शाम छह बजे बंद होने वाला चिड़ियाघर अब शाम साढ़े पांच बजे बंद हो जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को जू प्रशासन की ओर से दी गई।

वही इसके अलावा चिड़ियाघर के पार्क में नए झूले लगाने का काम शुरू हो गया है। तीन दर्जन से अधिक नए झूले लगाए जा रहे हैं। इन झूलों का लुत्फ बच्चे बिल्कुल नि: शुल्क उठा सकेंगे। अमृत विचार ने पार्क में झूले टूटे होने की समस्या प्रमुखता से उठाई थी। झूला पार्क में नट बोल्ट के सहारे टिके और टूटे झूलों को बदलकर नया रूप दिया जा रहा है। 

बच्चों को उछलकूद करने वाले रिंग, लकड़ी के घोड़े और विभिन्न जानवरों से खेलने वाले नए रिंग लगाए जा रहे हैं। निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि झूले काफी जर्जर हालत में थे,। इसको लेकर कई बार अभिभावकों ने शिकायत भी की थी। इस पहल से बच्चों को खुशी मिलेगी और अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं रहेगी। चिड़ियाघर की लोकप्रियता में भी इजाफा होगा।

ये भी पढ़े : सरकारी विद्यालयों की आज से जानेंगे हकीकत, दो-दो अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

संबंधित समाचार