बरेली : दूसरी की राह में रोड़ा बनने पर पत्नी को बांका से काट डाला
पूर्णागिरि दर्शन कर लौटते समय पति ने दिया वारदात को अंजाम
बरेली, अमृत विचार: दूसरी की राह में रोड़ा बन रही पत्नी को बांका से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। पूर्णागिरि से दर्शन कर बाइक से घर लौट रहे पति ने हत्या के बाद पुलिस को लूट के बाद बदमाशों द्वारा हत्या करने की सूचना दी। पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद मामले का खुलासा हो गया। इस पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
बदायूं के थाना वजीरगंज के गांव ब्योली निवासी ओमसरन ने अपनी पत्नी अमरवती (35) के साथ पूर्णागिरि देवी के दर्शन करने गया था। उसने बुधवार की रात वापस लौटने पर आंवला के गांव मोतीपुरा स्थित ससुराल से साले भगवान दास मौर्य की बाइक लेकर पत्नी के साथ घर के लिए निकला था। आंवला वजीरगंज रोड के कंथरी और उसैता गांव के बीच देर रात पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को लूट की सूचना दी। एसएसपी अनुराग आर्य समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जांच में शक के दायरे में पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर उसने बताया कि पत्नी उसके और प्रेमिका के बीच में बाधा बन रही थी। इसके कारण उसने हत्या कर दी। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रेमिका की तलाश की जा रही है।
गर्भवती पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला
भुता थाना क्षेत्र के ग्राम मगरासा में बुधवार रात पति सोमपाल शराब पीकर अपनी गर्भवती पत्नी सुमन (25) की लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गया। भुता थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंचकर जांच की। क्लोड़िया थाना क्षेत्र के मरगापुर निवासी सुमन के पिता पूरनलाल ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति शराब पीने का आदी है। इसके कारण आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
