IIT Kanpur: सूरज के आंखें तरेरने पर कैसे होगी जीवन की रक्षा... ब्रह्मांड के नियम जानने के लिए सूर्य को समझना जरूरी
सूर्य की ऊर्जा ही पृथ्वी पर संभव बनाती है जीवन
कानपूर, अमृत विचारः सूर्य सिर्फ प्रकाश और गर्मी का स्रोत नहीं है, बल्कि यह एक प्रयोगशाला है, जो ब्रह्मांडीय रहस्यों को सुलझाने में हमारी मदद कर सकता है। इसके अध्ययन से हम न सिर्फ ब्रह्मांड को बेहतर समझ सकते हैं, बल्कि पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित भी बना सकते हैं। सूर्य से आने वाली ऊर्जा ही पृथ्वी पर जीवन को संभव बनाती है। ऐसे में वैज्ञानिक यह जानना चाहते हैं कि सूर्य कैसे स्थिर रूप से इतना ऊर्जा उत्सर्जित करता है और क्या इसमें कोई परिवर्तन भविष्य में जीवन को प्रभावित कर सकता है। सूर्य के ऐसे ही रहस्यों से ही पर्दा उठाने के लिए आईआईटी कानपुर के अंतरिक्ष, ग्रह एवं खगोलीय विज्ञान और इंजीनियरिंग (स्पेस) विभाग ने शोध-अनुसंधान की तरफ कदम बढ़ाए हैं। इसके लिए वैज्ञानिक इसरो के एल-1 मिशन से प्राप्त होने वाले डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं। नासा और ईएसए जैसी संस्थाएं अपने सौर मिशनों पारकर सोलर प्रोब और सोलर आर्बिटेटर के जरिए सूर्य की आंतरिक परतों और कोरोना की जांच में पहले से ही जुटी हैं।
.png)
ब्रह्मांड में बड़े पैमाने पर काम करने वाले नियम जानने के लिए वैज्ञानिक सूर्य की गतिविधियां, चुम्बकीय क्षेत्र, तापमान, गुरुत्वाकर्षण को समझना चाहते हैं। यह शोध ब्रह्मांड के अन्य तारों और ग्रहों की समझ के लिए भी जरूरी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि सूर्य एक विशाल न्यूक्लियर रिएक्टर है। इसके भीतर हो रही न्यूक्लियर फ्यूजन प्रक्रिया को समझकर स्वच्छ और असीम ऊर्जा के स्रोत विकसित किए जा सकते हैं। सूर्य का अध्ययन करके वैज्ञानिक यह भी समझना चाहते हैं कि तारे कैसे जन्म लेते हैं, कैसे जीवन चक्र पूरा करते हैं और कैसे मरते हैं। सूर्य की सतह पर होने वाले विस्फोट (सौर ज्वालाएं या सोलर फ्लेअर्स) और कोरोनल मॉस इजेक्शन पृथ्वी पर संचार प्रणाली, सेटेलाइट्स और बिजली ग्रिड को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में वैज्ञानिक इनकी सटीक भविष्यवाणी करना चाहते हैं ताकि समय रहते सावधानी बरत कर भारी नुकसान को बचाया जा सके।
.png)
आईआईटी कानपुर का स्पेस विभाग अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में गहन शोध और बाहरी अंतरिक्ष में जीवन की संभावनाओं का पता लगाने के काम में जुटा है। यह विभाग अंतरिक्ष मिशनों और खगोलीय वेधशालाओं के लिए उपकरण, अंतरिक्ष यान डिजाइन और अंतरिक्ष मिशन योजना जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए इंजीनियरों, खगोलविदों, खगोल भौतिकविदों और ग्रहीय वैज्ञानिकों को एक साथ लाने पर भी काम कर रहा है। चंद्रमा से जुड़े अलग-अलग रहस्यों को उजागर करने के लिए वैज्ञानिकों की टीम यहां पहले से ही शोध कर रही है।
