काशी में अब पर्यटक उठा सकेंगे लग्जरी क्रूज का लुफ्त, Gangotri Cruise पर गंगा आरती का लें आनंद, तस्वीरों में देखें इसकी शानदार सुंदरता
वाराणसी, अमृत विचारः वाराणसी में पर्यटकों के लिए अब एक अनूठा अनुभव तैयार है, जहां तीन मंजिला शानदार गंगोत्री क्रूज पर गंगा आरती का आयोजन होगा। इस क्रूज पर पर्यटक न केवल गंगा आरती का आनंद ले सकेंगे, बल्कि योग सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हिस्सा बन सकेंगे। क्रूज के सबसे ऊपरी डेक पर सुबह और शाम गंगा आरती होगी, जिसमें तीन बटुक पारंपरिक रूप से आरती करेंगे। इसके अलावा, सुबह एक घंटे का योग सत्र और शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पर्यटकों का मनोरंजन करेंगी।
गंगोत्री क्रूज पर पर्यटक वाराणसी से मार्कंडेय महादेव और विंध्यधाम की यात्रा कर सकेंगे। क्रूज में पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उनकी यात्रा यादगार बन सके।
.png)
इस क्रूज में 24 कमरे हैं, जहां पर्यटकों को भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ बनारस के खास स्वाद भी परोसे जाएंगे। बनारसी कचौड़ी-सब्जी, जलेबी, बाटी-चोखा और गोलगप्पे जैसे स्थानीय व्यंजनों का स्वाद पर्यटकों को लुभाएगा।
.png)
क्रूज की यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। अलकनंदा क्रूज लाइन अपनी वेबसाइट के अलावा विभिन्न टूर ऑपरेटरों के माध्यम से भी बुकिंग स्वीकार करेगा।
.png)
क्रूज का संचालन रविदास घाट से होगा, जहां इसे सजाने और संवारने का काम शुरू हो चुका है। क्रूज की दीवारों पर काशी की सांस्कृतिक विरासत और प्रमुख पर्यटक स्थलों की तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी। कमरों में पर्यटन स्थलों से प्रेरित म्यूरल सजाए जाएंगे, जो यात्रा को और भी आकर्षक बनाएंगे।
यह भी पढ़ेंः "मन में आत्महत्या के ख्याल आते थे," युजवेंद्र चहल ने धनश्री से तलाक पर पहली बार खुलकर की बात, साझा किया मन का दर्द
