बहराइच में तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत: दो किसान बुरी तरह घायल, बच्ची की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तेंदुए के हमलों से लोगों में दहशत का माहौल है। बीते चार दिनों में तेंदुओं ने दो किसानों को बुरी तरह से घायल कर दिया है, वहीं चार दिन पहले एक बच्ची की तेंदुए के हमले में हुई मौत से इलाके में डर का माहौल है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज में गुरुवार की शाम खेत जाते समय एक किसान पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। 

किसान की चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ तेंदुए को भगाने की कोशिश की, जिससे किसान की जान बच सकी। हमले में किसान के चेहरे और हाथ में गहरे जख्म हो गए हैं। परिजन घायल को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। 

घटना ककरहा रेंज में स्थित खैरी गांव की है। यहां के रहने वाले महेश (40 ) अपने खेत में फसल बचाने के लिए जा रहे थे, तभी खेत में मौजूद तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। तेंदुए के पंजे से उसके चेहरे, हाथ और पैर में जख्म हो गए हैं। हल्ला मचाने पर आसपास के किसान लाठी-डंडा लेकर हांका लगाते हुए महेश की तरफ दौड़े, तब तेंदुआ उसको छोड़कर जंगल की ओर चला गया। 

परिजनों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाया गया। एक दिन पहले भी एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया था, जिसमें किसान की जान बच गई, लेकिन वह घायल हो गए। इस घटना से चार दिन पहले भी एक बच्ची की गर्दन पर हमला कर तेंदुआ बच्ची को उठा ले गया था। 

ग्रामीणों ने पीछा कर बच्ची को तेंदुए के जबड़े से छुड़ा लिया, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी। लगातार तेंदुए के बढ़ते हमलों से अब इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से ज्यादा सतर्क रहने की बात कही है। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। 

ये भी पढ़े : भीषण गर्मी में बच्चों के लिये आफत बन रहे स्कूल, दमघोंटू कमरों में पढ़ाई के दौरान सात छात्राएं बेहोश, एक की हालत गंभीर

संबंधित समाचार