भीषण गर्मी में बच्चों के लिये आफत बन रहे स्कूल, दमघोंटू कमरों में पढ़ाई के दौरान सात छात्राएं बेहोश, एक की हालत गंभीर
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी जिले में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी और उमस अब स्कूली छात्रों के लिए जान का खतरा बनती जा रही है। ताजा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के राजकीय विद्यालय कटरा मोहिउद्दीनपुर से सामने आया है, जहां शुक्रवार को पढ़ाई के दौरान गर्मी और दमघोंटू माहौल के चलते सात छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विद्यालय में मची अफरा-तफरी के बाद सभी छात्राओं को तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक छात्रा को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया। फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है। बेहोश हुई छात्राओं में से एक के परिजन रामप्रवेश ने बताया कि स्कूल की एक कक्षा में लगभग 80 बच्चों को ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया था। न तो पंखे चल रहे थे और न ही किसी तरह की वेंटीलेशन की व्यवस्था थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही बच्चों की जान पर बन आई है।
अभिभावकों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। उनका कहना है कि विद्यालय में न ठंडे पानी की व्यवस्था है और न ही बच्चों को गर्मी से राहत देने के कोई इंतजाम किए गए हैं। ऐसी लापरवाही अगर समय रहते नहीं रोकी गई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अभिभावकों ने सवाल उठाए हैं कि भीषण गर्मी में स्कूल खोलने और बिना पर्याप्त व्यवस्था के बच्चों को घंटों बैठाने का क्या औचित्य है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़े : बाजार के लिए निकली महिला का मिला शव: गले पर धारदार हथियार के निशान, पुलिस जांच में जुटी
