UP News: मैनपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, एक परिवार के पांच लोगों की मौत; जन्मदिन समारोह से लौट रहा था परिवार
मैनपुरी, अमृत विचारः मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में जीटी रोड हाईवे पर नगला ताल गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की जान चली गई, जबकि एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे के कारण हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा।
हादसा उस समय हुआ जब बेवर से छिबरामऊ की ओर जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार अचानक बेकाबू हो गई और डिवाइडर को पार करते हुए आगरा-कानपुर लेन में चली गई। वहां सामने से आ रहे एक ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दीपक (36 वर्ष), उनकी पत्नी पूजा (34 वर्ष), उनकी बेटियां आशी (9 वर्ष), आर्या (4 वर्ष) और दीपक की बहन सुजाता (50 वर्ष) शामिल हैं।
.png)
परिवार मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के हरीपुर कैथोली गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, दीपक और उनका परिवार आगरा में अपनी भतीजी काव्या चौहान के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। इस हादसे में दीपक की 11 वर्षीय बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत बेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दूसरा हादसा: पिकअप चालक घायल
इसी स्थान के पास महज पांच मिनट बाद एक और हादसा हुआ, जिसमें एक पिकअप वैन पीछे से एक डीसीएम ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में पिकअप चालक एहसान वाहन में फंस गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए बेवर सीएचसी में भर्ती कराया। एहसान अपने भाई यशपाल के साथ बिहार जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः "मन में आत्महत्या के ख्याल आते थे," युजवेंद्र चहल ने धनश्री से तलाक पर पहली बार खुलकर की बात, साझा किया मन का दर्द
