UP Assembly Monsoon Session: श्री बांके बिहारी जी मंदिर व्यास समेत रखे जाएंगे कई अध्यादेश
लखनऊ, अमृत विचार। राज्य विधानसभा के मानसून सत्र को संपन्न कराने की तैयारी लगभग पूरी है। शीघ्र ही कार्य मंत्रणा समिति की बैठक कर कार्यसूची भी तैयार कर ली जाएगी। सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक कराने की भी तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, इस सत्र में श्री बांके बिहारी जी मंदिर व्यास समेत कई अध्यादेश पटल पर रखे जाएंगे।
दरअसल, 11 से 16 अगस्त तक सत्र प्रस्तावित किया गया है। इसमें चार दिन संसदीय कर होंगे और दो दिन शुक्रवार व शनिवार को अवकाश रहेगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। विधानमंडल मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार विधायी कार्य निपटाने के साथ अध्यादेश, अधिसूचनाएं, नियमावली आदि पटल पर रखेगी।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मानसून सत्र के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। सत्र के दौरान उप्र. निरसन अध्यादेश, उप्र. राज्य लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनियमन) (संशोधन) अध्यादेश, उप्र. निजी विविद्यालय संशोधन अध्यादेश, उप्र. माल और सेवा कर संशोधन अध्यादेश और उप्र. निजी विश्विद्यालय द्वितीय संशोधन अध्यादेश को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। 15 व 16 अगस्त को अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़े : यूपी के बहराइच में ऊर्जा मंत्री की बड़ी कार्रवाई, उपभोक्ता की शिकायत पर भ्रष्ट लाइनमैन को किया बर्खास्त
