हैदराबाद जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में आई तकनिकी खराबी, उड़ान रद्द
लखनऊ, अमृत विचार: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे पर जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में पायलट को तकनीकी खराबी का एहसास हुआ। तुरंत ही इंजीनियरों की टीम बुलाई गई, लेकिन वह खराबी का पता नहीं लगा पाई। इससे उड़ान रद्द कर दी गई। इससे नाराज यात्रियों को एयरलाइंस अधिकारियों ने समझाकर शांत कराया। कुछ को टिकट के पैसे लौटाए गए और कुछ को दूसरे विमानों से भेजने का भरोसा दिलाकर होटल में ठहराया गया।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार लखनऊ से शुक्रवार सुबह 8:40 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 2816 को हैदराबाद के लिए उड़ान भरना था। 100 यात्री सवार हाेने के बाद विमान में उड़ान भरने को तैयार था। पायलट विमान को टैक्सी-वे से रनवे तरफ जा रहा था। विमान टेकऑफ से पहले पायलट को विमान में तकनीकी गड़बड़ी का संदेह हुआ। उसने इसकी सूचना एयर लाइन्स अधिकारियों और एटीसी को दी। इसके बाद इंजीनियरों की टीम लगाई गई, लेकिन काफी देर बाद भी विमान की खराबी दूर नहीं की जा सकी। इससे उड़ान को रद्द करना पड़ा।
विमान रद्द होने पर यात्रियों ने नाराजगी जताई। एयरलाइन्स के अधिकारियों ने यात्रियों को समझाया। कुछ यात्रियों को होटल में ठहराया और कुछ को टिकट के पैसे लाैटाए गए। होटल में ठहराए गए यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का आश्वासन दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि अगर पायलट को तकनीकी गड़बड़ी की भनक ना लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया।
ये भी पढ़े : हज यात्रा निरस्त करने पर विरोध, इमरजेंसी में अचानक यात्रा रद्द करने पर पूरा किराया जब्त कर लेगी हज कमेटी
