लखीमपुर खीरी: दो किशोरों ने व्यापारी के नौकर से की थी 50 हजार की लूट, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में जीआईसी मैदान के पास एक व्यापारी के नौकर से हुई 50 हजार की लूट की घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी गई नगदी भी बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं। 

शहर के मोहल्ला नई बस्ती में रोडवेज बस अड्डे के पास अमन की टायर की दुकान है। उनकी दुकान पर बहादुरनगर निवासी गौरव सिंह काम करता है। दुकान मालिक सैयद अली आसिफ ने शुक्रवार को गौरव को 50 हजार रुपए दिए और बैंक में जमा करने के लिए भेजा था। गौरव रुपये लेकर विकास भवन में स्थिति बैंक में जमा करने जा रहा था। रास्ते में जीआईसी मैदान के गेट के पास उसको दो किशोरों ने रोक लिया। 

दोनों ने उससे 50 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। घटना को अंजाम देकर दोनों किशोर भाग निकले। पीड़ित ने घटना की जानकारी वापस आकर अपने दुकान मालिक को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को कैमरों से एक फुटेज मिला, जिससे दोनों आरोपियों की पहचान हो गई। 

पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। किशोरों के पास से लूटी गई नकदी में से 49,400 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर कोतवाली हेमंत राय ने बताया कि घटना में शामिल दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार