लखनऊ में बारिश से हादसा : कुकरैल नाले में बहे दो किशोर, एक लापता, तलाश जारी
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश के चलते हादसा हो गया है। इन्दिरा नगर स्थित नाले में दो किशोर बह गये हैं, हालांकि इस दौरान एक किशोर के सकुशल बाहर निकलने की जानकारी सामने आई है, जबकि दूसरा किशोर अभी तक लापता है, जिसकी तलाश के लिए टीमे लगी हैं।
इन्दिरा नगर स्थित कुकरैल नाले मे दो किशोर शनिवार को नहाने के लिए उतरे थे, बारिश के चलते नाले में बहाव अधिक था, इसी दौरान दोनों किशोर बह गये। स्थानियों लोगों की मानें तो परिजनों ने इस घटना की तहरीर दी है, जिसके बाद गोताखारों की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार भी मौके पर पहुंच गये हैं।
दरअसल, ये घटना मेरिडियन स्कूल के सामने स्थित कुकरैल नाले की है, जहां पंथ नगर का रहने वाला रिजु हामिद अपने दोस्त साहिल के साथ शाम करीब चार बजे बारिश के बाद कुकरैल नाले में नहाने गया था। स्थानीय लोगों की मानें तो नहाते समय तेज बहाव के चलते रिजु हामिद गहराई में जाने लगा। ऐसे में दोस्त साहिल ने रिजु का हाथ पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। इसके बाद वह पानी से निकलकर भागता हुआ घर गया और वहां अपने और रिजु के अम्मी-अब्बू को मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। साथ ही आसपास की भीड़ भी जुट गई।
इन जगहों पर भी बारिश के चलते हुये हादसे
बारिश के चलते ऐशबाग इलाके में एक कार खुले नाले में लटक गई। इसके अलावा रकाबगंज में एक साइकिल सवार बच्चा नाले में गिर गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया है।
यह भी पढ़ें : केजीएमयू : महिला कर्मचारी पर डॉक्टर से मारपीट का लगा आरोप, जानिये पूरा मामला
