संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क सहित 4 को समन...18 के खिलाफ वारंट जारी
संभल, अमृत विचार। संभल हिंसा को लेकर दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल कर दिए जाने के बाद अब अदालत में मामले का ट्रायल शुरू हो गया है। अदालत ने हिंसा आरोपी सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ सहित चार लोगों को समन जारी कर तलब किया है। जबकि 18 के वारंट जारी किए गए हैं।
2024 में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस की तरफ से कोतवाली संभल में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 335 में अन्य लोगों के साथ ही सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ को भी आरोपी बनाया गया था। इस मुकदमे को लेकर पुलिस ने सांसद बर्क़ व जामा मस्जिद सदर जफर अली सहित 23 लोगों के खिलाफ अदालत में चार्टशीट दाखिल कर दी थी।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत स्वीकृत होने के बाद एक दिन पहले ही जामा मस्जिद सदर जफर अली की जेल से रिहाई हुई है। अब अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट जनपद संभल ने संभल हिंसा के नामजद अभियुक्त सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित चार लोगों के विरुद्ध सम्मन जारी कर तलब किया है। वहीं तीन लोगों के विरुद्ध जमानतीय वारंट और 15 लोगों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है।
