लखीमपुर खीरी : नहाने गया किशोर घाघरा नदी में डूबा, लापता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

धौरहरा, अमृत विचार। धौरहरा तहसील क्षेत्र के माथुरपुर गांव के पास घाघरा नदी में साथियों के साथ नहाने गया एक किशोर गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारा है और उसकी तलाश करा रही है, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका है।

धौरहरा तहसील क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी जैद (16) पुत्र चांद खां अपने साथी बच्चों के साथ माथुरपुर बांध देखने सोमवार शाम गया था। तभी वह घाघरा नदी में नहाने के लिए उतर गया। नहाते समय अचानक गहरे पानी में जाने से किशोर नदी की तेजधार में बहकर डूब गया। डूबने की खबर मिलते ही किशोर के परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे पढुआ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय, तहसीलदार आदित्य विशाल ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया तलाश जारी है अभी किशोर का पता नहीं चल सका।

संबंधित समाचार