Bareilly: अगस्त के पहले ही सप्ताह में रिकॉर्ड बारिश...आठ तक जारी रहने का पूर्वानुमान
बरेली, अमृत विचार। अगस्त के पहले सप्ताह में ही बरेली में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में औसत 60 से 70 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस बार सोमवार को एक ही दिन में 86 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दिन की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई। लगातार होती बारिश से तापमान में भी गिरावट आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम 27.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा। सुबह और शाम दोनों समय हवा में आर्द्रता यानी नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गई।
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को बारिश के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है और इस दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी सामान्य से अधिक बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 अगस्त तक शहर में रुक-रुक कर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।
