Bareilly: मुख्यमंत्री की जनसभा...सुबह छह बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम की सभा को देखते हुए मंगलवार ट्रैफिक पुलिस यातायात एडवाइजरी जारी की है। सुबह छह बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
परसाखेड़ा रोड नम्बर-01, बिल्वा पुल, लालपुर कट,विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नही करेगा। दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बसें जिनको बदांयू की तरफ जाना है, झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास से विल्वा, विलयधाम, नवदिया झादा, फरीदपुर से फतेहगंज पूर्वी से दातागंज से देवचरा से भमौरा होते हुये जा सकेगें तथा इसी मार्ग से आ सकेगें।
नैनीताल पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस जिनकों बदांयू जाना है वह भी इसी मार्ग से जा सकेगें। दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस जिनको लखनऊ जाना है वह बड़े बाईपास से झुमका, बिल्वा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर जा सकेगें।
लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुये बड़ा बाईपास से जा सकेगें। बदांयू की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है भमौरा से देवचरा चौराहा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से इन्वर्टिस यूनिर्वसिटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें, जिनको दिल्ली जाना है वह बड़े बाईपास से दिल्ली जायेगें। बदांयू व लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहे से सैटेलाइट बस स्टैण्ड तक आ सकेगीं।
दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत,रोड से आने वाली रोडवेज बसेंझुमका, विल्वा, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा होते हुये सैटेलाइट बस स्टैण्ड तक आ व जा सकेगीं । पुराना रोडवेज बस स्टैण्ड से सभी रोडवेज बसों का परिचालन प्रतिबन्धित रहेगा । इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी की तरफ से आने वाले छोटे वाहन 100 फुटा पूर्वी, सुरेश शर्मा नगर, बीसलपुर तिराहा से सैटेलाइट से कैण्ट क्षेत्र में होकर जंक्शन तिराहा जा सकेगें।
- छोटे वाहनो का डायवर्जन-
श्यामतगंज चौराहा, ईट पजाया से कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा बरेली कालेज की तरफ नही जायेगा । मूर्ति नर्सिंग होम तिराहे से सूद धर्मकांटा व कालीबाड़ी की तरफ जा सकेगें । - बियावान कोठी, बिजलीघर तिराहे से कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा गांधी उद्यान की तरफ नहीं जायेगा । कैण्ट होकर जायेगें ।
- अक्षर विहार तिराहे से कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा गंगाचरण कट व सुधीर जैन चौक से सर्किट हाउस चौराहे की तरफ नही जायेगा । कैण्ट होकर जायेंगे ।
- कचहरी तिराहे/SBI तिराहे से कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा सर्किट हाउस चौराहा व दामोदर पार्क की तरफ नहीं जायेगा । जंक्शन तिराहे से जायेंगे ।
- सिटी सब्जी मण्डी, चौपला पुल से कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा पुलिस लाइन की तरफ नही जायेगा । पटेल चौक की तरफ जा सकेगें ।
एडवाइजरी-
पीलीभीत रोड व नैनीताल रोड की तरफ से जनसभा में सम्मलित होने आने वाली बसें/वाहन100 फुटा पूर्वी व डेलापीर से सलैक्शन प्वांइट, सूद धर्मकांटा, महादेव पुल, नावल्टी, पटेल चौक होते हुये बरेली कालेज पश्चिमी गेट तक आयेगी ।
रामपुर की तरफ से जनसभा में आने वाली बसें/वाहन मिनी बाईपास से चौपला पुल, पटेलचौक होते हुये बरेली कालेज पश्चिमी गेट तक आकर रैली वाले व्यक्तियों को छोड़कर पार्किंग में जायेंगी।
सैटेलाइट की तरफ से जनसभा में आने वाली बसें ईसाइयों की पुलिया से मालियों की पुलिया, श्यामतगंज चौराहा होते हुये बरेली कालेज पश्चिमी गेट तक आकर रैली वाले व्यक्तियों को छोड़कर पार्किंग में जायेगीं ।
