रामपुर: हार्न बजाया मगर नहीं मिली साइड...बाइक सवारों ने कर दी ई-रिक्शा चालक की हत्या
रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार शाम साइड नहीं मिलने से गुस्साए बाइक सवारों ने ई - रिक्शा चालक की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव सड़क किनारे टीन शेड के नीचे रखकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कर कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
परम कल्याणपुर निवासी 55 वर्षीय भगवान दास और उनका पुत्र जितेंद्र ई-रिक्शा चलाते हैं। दोनों पिता पुत्र मंगलवार की शाम आपने अपने ई रिक्शा में नगर से सवारियां लेकर वापस गांव लौट रहे थे। तरब्बा गांव के समीप पहुंचने पर पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने हार्न बजाकर साइड से निकलने के लिए कहा। इसी बात को लेकर बाइक सवारों से उनकी कहा सुनी हो गई। जितेंद्र ने आरोप लगाया की बाइक सवारों ने दोनों के साथ मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गया। आरोपी ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पर सीओ मिलक राजवीर सिंह परिहार, एसडीएम आनंद कुमार कनौजिया, कोतवाल धनंजय कुमार सिंह सहित केमरी मिलक अन्य थानों की पुलिस फोर्स घटना स्थल पहुंची।
देर रात तक मृतक का शव तरब्बा गांव में सड़क किनारे टीन शेड के नीचे रखा हुआ था। परिजन आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। परिजन गिरफ्तारी के बाद ही शव के पोस्टमार्टम की बात पर अड़े रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कहा मामले में कड़ी कार्रवाई होगी, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनकी पहचान की जा रही है, जल्द उनको गिरफ्तार किया जाएगा।
एक नामजद सहित तीन पर रिपोर्ट
मामले में पुलिस ने अभिषेक पांडेय और दो अज्ञात सहित तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के बेटे जितेंद्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
