लखीमपुर खीरी: तैराकी की शर्त बनी जानलेवा...युवक की तालाब में डूबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव पिपरिया कप्तान में तैराकी की शर्त एक युवक की जान ले गई। बुधवार शाम को गांव के ही कुछ युवकों के साथ तालाब पार करने की शर्त लगाने वाले 30 वर्षीय रमाकांत की डूबकर मौत हो गई।

गांव पिपरिया कप्तान निवासी रमाकांत अपने गांव के कुछ साथियों के साथ घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित तालाब पर गया था। वहां सभी के बीच तैर कर तालाब पार करने की शर्त लगी। रमाकांत ने भी इस शर्त में हिस्सा लिया, लेकिन तालाब पार करते समय वह गहराई में फंस गया और डूब गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 

ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रमाकांत के शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद रमाकांत के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार