Lucknow News: इंस्टा पर 99 नाम से ग्रुप बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

करीब 35 लाख के जेवर और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

आशियाना/लखनऊ, अमृत विचार। शाहखर्ची के लिए बंद घरों की रेकी करके चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आशियाना पुलिस ने सरगना समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 35 लाख रुपये के जेवर व चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। गिरोह के सरगना ने इंस्टाग्राम पर 99 नाम से एक ग्रुप बना रखा था। जिसपर गिरोह के सभी साथी जुडे़ हैं। पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है।

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जुलाई को सेक्टर-एम निवासी मधुरिमा तिवारी और 28 जून को रजनीखंड निवासी सत्यदेव राजपूत के घर में लाखों की चोरी हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली तो चोरों की करतूत कैद मिली।

इसके बाद क्राइम टीम और आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह की संयुक्त टीम ने बीबीएयू की दीवार के पास चार युवकों को पकड़ा। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम सुधीर कश्यप निवासी अर्जुनपुरवा कोतवाली सदर लखीमपुरखीरी, गौरव सिंह निवासी खमरिया लखीमपुर, मो. जिशान निवासी सदर लखीमपुर और नमित मिश्र निवासी बलरामपुर अस्पताल के पास वजीरगंज बताया।

एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि गिरोह का सरगना सुधीर है। पूछताछ में आरोपियों ने गोमतीनगर में 1 अगस्त को चंडीगढ़ गयी महिला नील के घर में चोरी की बात कबूल की है। एसीपी ने बताया कि आरोपी कभी ट्रेन तो कभी बाइक से लखनऊ आते थे। उसके बाद साथी नमित संग संग मिलकर रेकी कर चोरी की वारदात काे अंजाम देते थे।

ग्रुप पर बनाते थे योजना, सरगना पर दर्ज हैं कई मामले

एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि गिरोह के सरगना सुधीर ने इंस्टाग्राम पर 99 नाम से एक ग्रुप बना रखा है। जिसपर अन्य तीनों आरोपी भी जुडे़ हैं। आरोपी वारदात से पहले ग्रुप पर योजना बनाते हैं। उसके बाद घटना करते हैं। आरोपी सुधीर पर लखीमपुरखीरी व जानकीपुरम में लूट, चोरी समेत करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ व्यवसायी की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार