संभल: खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदार दंपति पर FIR दर्ज
संभल, अमृत विचार। कैला थाना में किसानों को ज्यादा दाम पर यूरिया बेचने के मामले में अपर जिला कृषि अधिकारी खाद विक्रेता दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जो यूरिया की कालाबाजारी करेगा उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
कैला देवी में सोमवार को यूरिया की कालाबाजारी को लेकर हंगामा हुआ था। किसानों ने खाद विक्रेता पर ज्यादा दाम में यूरिया बेचने और साथ में जबरन कीटनाशक व अन्य कृषि उत्पाद देने का आरोप लगाकर मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की थी। इसके बाद नायब तहसीलदार अरविंद कुमार व कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो आरोप सही मिले। इसके बाद दुकान को सील कर दिया था।
अब अपर जिला कृषि अधिकारी विजय कुमार ने खाद विक्रेता फर्म की प्रोपराइटर राधा देवी और फर्म के संचालक हर्षित रस्तोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा है कि गांव मुजाहिदपुर कैला देवी में सोमवार को किसानों के लिए एक बैग यूरिया खाद 300 रुपये में दिए जाने के मामले की जानकारी मिलने के बाद नायक तहसीलदार अरविंद कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई तो आरोप सही पाये गये। कोतवपाल सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि अपर जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर उर्वरक नियंत्रण आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के मामले प्रोपराइटर और फर्म के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
तीन उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त
प्रशासन द्वारा जनपद की यूरिया वितरण प्रणाली को लेकर खास नजर रखी जा रही है। जिसको लेकर तीन खाद वितरण दुकान से तीन किसानों को अधिक खाद दिया गया था। जिसको लेकर कृषि विभाग ने तीन केंद्रों के लाइसेंस निरस्त किए हैं।जनपद में जिला प्रशासन द्वारा तमाम कोशिश में की जा रही है कि किसानों को खाद उनको मानक के अनुसार मिल सके लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिलों में टॉप 20 यूरिया बायर की प्रत्येक माह की सूची उपलब्ध कराई जाती है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिसमें एक किसान द्वारा एक माह में 40 बैग यूरिया या उससे अधिक यूरिया लेने पर उस किसान का नाम टॉप 20 यूरिया बायर की लिस्ट में शामिल हो जाता है। जनपद में जुलाई माह में टॉप 20 यूरिया बायर की सूची में 3 किसान आए हैं। जिसमें कुमारपाल ने केजीएस एग्रीजंक्शन केंद्र से 45 बैग उर्वरक लिया। अखलेश कुमारी ने किसान सेवा केंद्र से 45 बैग यूरिया और मिंजर हुसैन ने अशर्फी खाद स्टोर से 41बैग यूरिया क्रय किया।
उक्त फर्मों के उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार ने बताया कि शासन से ही इस पूरे मामले में नजर रखी जा रही है तीन केंद्र इस बार सूची की नजर में आए जिनके लाइसेंस निरस्त कर दिये गए हैं।
