बदायूं : बाइक से टकराकर पलटी बस, युवक की मौत...साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रविवार दोपहर उसहैत थाना क्षेत्र के गांव ककरौआ के मोड़ पर हुआ हादसा

उसहैत, अमृत विचार: अनियंत्रित प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी और खंती में जाकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका बाइक सवार साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जाम लग गया। सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस पहुंची और आवागमन दुरुस्त कराया।

हादसा रविवार दोपहर थाना उसहैत क्षेत्र में ककरौआ मोड़ पर हुआ। एक प्राइवेट बस सवारियां को बैठाकर उसहैत कस्बा की ओर जा रही थी। वहीं उसहैत की ओर से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे। ककरौआ मोड़ पर पहुंचने पर बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारकर पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में बाइक सवार गांव ककरौआ निवासी चरन सिंह (22) पुत्र नेकराम की मौत हो गई जबकि उनके साथ बाइक पर सवार पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव पढ़री निवासी संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बस सवार लगभग एक दर्जन लोग चोटिल हो गए। बस के पलटने की सूचना पर थाना उसहैत, कादरचौक और अलापुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजन ने बताया कि चरन सिंह अपने छोटे भाई के साथ रहकर हल्द्वानी की फैक्ट्री में काम करते थे। वह रक्षाबंधन पर अपने दोस्त संजीव कुमार के साथ गांव आए थे।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कटैया केसर निवासी राजपाल और प्रमोद बाइक से कस्बा उझानी जा रहे थे। गांव मुजरिया के पास ट्रैक्टर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर राजपाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

संबंधित समाचार