खाद-यूरिया को लेकर सीतापुर-बहराइच मार्ग पर हंगामा, किसानों ने मुख्य मार्ग पर किया विरोध प्रदर्शन
सीतापुर, अमृत विचार: खाद और यूरिया को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सीतापुर-बहराइच मार्ग पर इकट्ठा होकर जाम लगाया और खाद-यूरिया न मिलने का दावा किया। नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया।

बताते हैं कि मानपुर इलाके में साधन सहकारी समिति है, ग्रामीणों के मुताबिक पकरिया मानपुर थानाक्षेत्र के पकरिया इलाके में कई दिनों से केंद्र तो खुलता है लेकिन यूरिया-खाद आदि नहीं मिल रही है।
7.jpg)
ग्रामीण अमर सिंह, इरफान, तोताराम, आकाश सहित अन्य किसानों का कहना है कि 1200 बोरी तो समिति पर आ चुकी है, लेकिन वितरण कई दिन से नहीं हो रहा है।
ऐसे में किसानों को परेशानी हो रही है, फसलें भी प्रभावित हो रही है। आरोप ये भी है कि खाद-यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है।
ये भी पढ़े : सीतापुर में खेलते-खेलते जिंदगी खत्म: अमरापुर में दो बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत
