सीतापुर में खेलते-खेलते जिंदगी खत्म: अमरापुर में दो बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत
सीतापुर, अमृत विचार : सीतापुर के तालगांव थानाक्षेत्र के अमरापुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई। खेलते समय पैर फिसलने से दोनों 15 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गए।
कैसे हुई घटना : ग्राम पंचायत टप्पा खजुरिया मजरा अमरापुर निवासी अर्पित राज (पुत्र संतोष कुमार) और अक्षय लाल (पुत्र लल्लू प्रसाद) घर से निकलकर पास के भट्ठे पर खेल रहे थे। वहीं बने गहरे गड्ढे में अचानक दोनों का पैर फिसल गया और वे उसमें समा गए।
गड्ढे में पानी व दलबल होने से वे बाहर नहीं निकल सके। अन्य बच्चों ने घटना की सूचना घरवालों को दी। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से घंटों मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर लापरवाही की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- बलरामपुर : 2014 हत्या कांड में दो दोषियों को उम्रकैद, 30-30 हजार का जुर्माना
