रात 10 बजे के बाद भी बिक रही शराब, प्रशासन की अनदेखी के चलते अवैध बिक्री जारी
लखनऊ, अमृत विचारः शहर में शराब की दुकानों पर रात 10 बजे के बाद भी खुलेआम बिक्री हो रही है, वह भी प्रशासन की नाक के नीचे। नियमों के अनुसार रात 10 बजे के बाद शराब की बिक्री प्रतिबंधित है, लेकिन हकीकत यह है कि शहर के कई इलाकों में शटर के नीचे या दुकानों के अंदर से शराब की अवैध बिक्री बेरोकटोक जारी है।
आलमबाग बस अड्डे के सामने स्थित कंपोजिट दुकान में रात 10 बजे के बाद शटर बंद कर दिया जाता है, लेकिन कुछ ही मिनटों में आधा शटर खोलकर दोबारा शराब बेची जाती है। स्थानीय निवासी लालजी गुप्ता ने बताया कि यह रोज का मामला है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है दुकान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़े : गोमती नदी की बाढ़ में घिरे छह गांव, जिलाधिकारी ने गांव पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा
