रामपुर : चंदेन गांव के पोल्ट्री फार्म बर्ड फ्लू की पुष्टि, 16 हजार मुर्गी दबाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने की कार्रवाई

बिलासपुर, अमृत विचार: उत्तराखंड बॉर्डर से सटे गांव चंदेन स्थित वी महाराजा पोल्ट्री फार्म में भी मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। पोल्ट्री फार्म की जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मुर्गियों का निस्तारण करवाने में लगी हुई है।

मंगलवार दोपहर तीन बजे गांव चन्देन स्थित महाराजा पोल्ट्री फार्म की जांच रिपोर्ट आ गई। जांच रिपोर्ट में पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की। रिपोर्ट से प्रशासन में हड़कंप मचा। एसडीएम अरुण कुमार सिंह और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों का निस्तारण करवाया। निस्तारण तीन बजे से लेकर देर रात चलता रहा। जेसीबी से गड्ढा खोदकर सभी मुर्गियों को दफन करवा दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि फार्म में लगभग सौलह हजार मुर्गियां मौजूद थीं, जिनका निस्तारण करवाया जा रहा है। साथ ही फार्म में काम करने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि दोनों मुर्गी फर्मों में लगभग 51 हजार मुर्गियां मौजूद थीं। जबकि वी महाराजा पोल्ट्री फार्म में सौलह हजार मुर्गियां मौजूद हैं। इनका निस्तारण भी जारी है।कहा कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पीपीई किट पहनकर ही निस्तारण किया जा रहा है। इसके अलावा सभी कर्मचारियों का परीक्षण करवाया जा रहा है। अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो उसको आइसोलेट किया जाएगा। वहीं अन्य पक्षी भी बर्ड फ्लू की चपेट में आ रहे हैं, इनके मरने की भी सूचनाएं आ रही हैं। कई पक्षी मरे मिले हैं।

एसडीएम ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश
बिलासपुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग और पुलिस अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों की बैठक कर उन्हें निर्देश दिए। रात नौ बजे तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम ने कहा कि पोल्ट्री फार्म के एक-एक किलोमीटर वाला क्षेत्र संक्रमित घोषित कर सील दिया है। कोई व्यक्ति चिकन या अंडे की बिक्री करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। राजस्व विभाग की नौ टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें संक्रमित समेत अन्य पोल्ट्री फार्म की निगरानी करेगी तथा दस किलोमीटर वाले जोन की एक-एक मूवमेंट पर बारीकी से नजर रखेंगी। बताया कि जोन में तहसील के 98, स्वार के 14, जबकि उत्तराखंड के 40 गांव शामिल हैं। इन गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

संबंधित समाचार