Puja Pal: सपा ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से किया निष्कासित, विधानसभा में की थी सीएम योगी की तरीफ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करने के बाद, कौशांबी जिले के चायल क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। अखिलेश ने योगी की सराहना करने के कुछ घंटे बाद ही यह कदम उठाया है।

 विधानसभा के मॉनसून सत्र में आयोजित विजन-2047 पर अनवरत 24 घंटे की चर्चा में शामिल पूजा ने कहा कि उनके पति के हत्यारे अतीक अहमद को मौजूदा सरकार की अपराध विरोधी नीतियों ने जमीन पर ला दिया। पाल ने इसका सारा श्रेय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को देते हुए कहा, "मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया।" 

cats

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मेरे छिपे हुए आंसू देखे जिसे वर्षों तक किसी ने नहीं देखा। सपा प्रमुख यादव ने पूजा पाल को भेजे गए पत्र में कहा है, ''आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई है। आपको सचेत करने के उपरांत भी आपने इस तरह की गतिविधियां बंद नहीं की, जिस कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ है।'' 

उन्होंने कहा, ''आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी एवं गंभीर अनुशासनहीनता है, अतः आपको समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। साथ ही आपको समाजवादी पार्टी के सभी अन्य पदों से भी हटाया जाता है।’’ पत्र में अखिलेश ने कहा, ‘‘अब आप पार्टी के किसी भी कार्यक्रम बैठक आदि में भाग नहीं लेंगी और ना ही आपको इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा।’’ 

सपा से निकाले जाने पर जानिए क्या बोलीं पूजा पाल

समाजवादी पार्टी से निकाले जाने पर विधायक पूजा पाल ने कहा, "मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। जब सही होगा तो सही बोला जाएगा।"

वर्ष 2023 में अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद पूजा पाल का भारतीय जनता पार्टी की सरकार खासतौर से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रति झुकाव बढ़ गया था। उन्होंने उस समय राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मदद की और पत्रकारों से योगी को अपना भाई बताया। पिछले वर्ष विधानसभा उप चुनावों के दौरान भी पूजा पाल ने भाजपा की मदद की। 

यह भी पढ़ें:-Puja Pal: सपा ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से किया निष्कासित, विधानसभा में की थी सीएम योगी की तरीफ

संबंधित समाचार