DIG बरेली अजय कुमार साहनी, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दीपक सिंह... यूपी के 17 बहादुर पुलिसकर्मियों को वीरता पदक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही और दीपक कुमार सिंह को देश का सर्वोच्च सम्मान

लखनऊ, अमृत विचार: डीआईजी बरेली अजय कुमार साहनी समेत यूपी के 17 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति गैलेंट्री मेडल से सम्मानित करेंगी। इसमें एसटीएफ के दो डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह और धर्मेश कुमार शाही भी शामिल है। धर्मेश का ये चौथा गैलेंट्री मेडल है। छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं और 72 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। बरेली रेंज के डीआईजी का भी ये दूसरा गैलेंट्री मेडल है। पुरस्कारों की घोषणा गुरुवार को की गई।

माफिया को मुठभेड़ में किया ढेर तो मिला सम्मान

एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हेमंत भूषण सिंह और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार की टीम ने 5 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर में गोरखपुर निवासी माफिया विनोद कुमार उपाध्याय मुठभेड़ में मार गिराया था। उस पर सुपारी लेकर हत्या, लूट, व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के 45 मामले दर्ज थे। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इस साहसिक मुठभेड़ में शामिल रहे तीनों पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

एसटीएफ के दूसरे डिप्टी एसपी धर्मेश शाही, एसआई यशवंत सिंह और हेड कांस्टेबल नीरज कुमार पांडेय को बलिया के रसड़ा थानाक्षेत्र में 3 सितंबर 2021 को तीन राज्यों के वांछित शहाबुद्दीन व मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर व एक लाख के इनामी हरीश पासवान को मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके खिलाफ बलिया में हत्या कर दो कैश वैन की लूट, जिला पंचायत सदस्य की हत्या समेत 33 मामले दर्ज थे।

इसी तरह नोएडा में 7 जुलाई 2021 को हुई मुठभेड़ में दो लाख रुपये के इनामी अजय उर्फ कालिया को मार गिराने वाले एसआई अक्षय परवीर कुमार त्यागी, हेडकांस्टेबल राजन कुमार और मुकेश सिंह और एसआई प्रमोद कुमार को 2 जुलाई 2020 को टप्पल में हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बबलू उर्फ गंजा को मार गिराने के लिए गैलेंट्री अवार्ड दिया गया है।

इनके अलावा एसआई दिनेश चंद्र, मुनीष प्रताप सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, अरुण कुमार, तिनकाल, मनोज कुमार को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। एडीजी एसटीएफ व कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है।

यह भी पढ़ेंः विदेशी डॉक्टर बन की महिला से दोस्ती, पार्सल भेज ऐंठे 2.10 लाख, पीड़िता ने काकोरी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

संबंधित समाचार