Bareilly : 35 लाख से अधिक की वसूली में नौ बकायेदारों की कुर्क होगी चल संपत्ति
बरेली, अमृत विचार। विभिन्न योजनाओं में कृषि के लिए उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड से ऋण लेकर जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में बकायेदारों ने ऋण जमा नहीं किया है। पहले आरसी जारी की गई थी। इसकी समय सीमा समाप्त होने पर एसडीएम सदर प्रमोद कुमार के निर्देश पर बुधवार को नौ बड़े बकायेदारों की चल संपत्ति कुर्की के अधिपत्र जारी किए गए।
तहसील सदर से मिली रिपोर्ट के अनुसार बकायेदारों में न्योधना निवासी हर प्रसाद पुत्र पोथी राम से 247631 रुपये, अधकटा ब्रहमनान निवासी राकेश कुमार पुत्र नत्थू लाल से 303667 रुपये, खानपुर निवासी कामता प्रसाद पुत्र पोथी राम से 750927 रुपये, खजुआ जागीर निवासी रोशन लाल पुत्र हरदयाल से 751355 रुपये, परसाखेड़ा निवासी जागन लाल पुत्र गुलावी से 172050 रुपये, रसूला चौधरी निवासी जागीर कौर पत्नी मुल्खा सिंह से 121092 रुपये, खानपुर निवासी कृष्णपाल उर्फ कृष्ण चन्द्र पुत्र केसरी लाल से 820927 रुपये, तजुआ निवासी मुनब्बर अली पुत्र कौशर अली से 530315 और रसूला चौधरी निवासी नानक सिंह पुत्र सन्ता सिंह से 116746 रुपये की वसूली होनी है।
