अमेठी में डबल मर्डर : देवर ने भाभी और भतीजे की कुल्हाड़ी से हत्या, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
अमेठी, अमृत विचार। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली पूरे भवन गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। खेत में कीटनाशक दवा डालने के विवाद में देवर ने अपनी भाभी और भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी रामराज और उसके सहयोगी फरार हो गए। गांव में दोहरे हत्याकांड से दहशत फैल गई है।
खेत के विवाद से बढ़ा विवाद, चाकू-कुल्हाड़ी से किया हमला
पुलिस के मुताबिक, गांव निवासी रामराज (42) को शक था कि उसके खेत में कीटनाशक दवा डालने का काम भतीजे आकाश (19) ने किया है। गुरुवार सुबह आकाश अपनी मां रामा (45) के साथ खेत में काम कर रहा था। तभी रामराज अपने परिवारजनों के साथ पहुंचा और कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया।
मौके पर ही मौत, गांव में मातम
गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को ग्रामीण सीएचसी मुसाफिरखाना ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है।
मृतका के भाई की तहरीर पर केस दर्ज
मृतका के भाई जगराम सरोज की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी रामराज सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी को पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-अमेठी में नेता नदारद, जनता ने खुद बनाया रास्ता : बांस-बल्ली से तैयार किया अस्थायी पुलिया
