बाराबंकी: गाजे-बाजे के साथ निकली कृष्ण डोल शोभायात्रा, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। श्रीकृष्ण छठी के पावन अवसर पर कस्बा रामनगर में गाजे बजे के बीच कृष्ण डोल शोभा यात्रा निकाली गई। शुक्रवार को राम जानकी मंदिर पर विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद पूर्व विधायक शरद अवस्थी व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी ने पालकी में कंधा लगाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की उद्घोषों के साथ पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए यात्रा मोहल्ले की गलियों से होकर सभी के दरवाजे पहुंची। लोगों ने कृष्ण डोल की आरती उतारकर प्रसाद चढ़ाया। शोभा यात्रा जब नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक के आवास पर पहुंची तो उन्होंने अपने परिवारीजनों व सहयोगियों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया और लोगों को जलपान भी कराया। शोभायात्रा के साथ चल रही कीर्तन भजन मंडलियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

कृष्ण ढोल में कंधा देने के लिए भक्तों की होड़ लगी रही। सभी इसके लिए आतुर दिख रहे थे। दोपहर से लेकर देर शाम तक कस्बे का भ्रमण करती हुई शोभायात्रा अमर सदन पहुंची। जहां राजमाता मृणालिनी सिंह ने पूर्व परंपरा के अनुसार शोभा यात्रा का पूजन अर्चन कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद शोभायात्रा राम जानकी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

cats

शोभा यात्रा संपन्न कराने में व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडेय, रविन्द्र कुमार, बिन्ना दुबे, अनूप पांडेय, मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला और विमल शर्मा सहित भारी संख्या मे कस्बावासी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, इंसपेक्टर सुभाष यादव, वरिष्ठ  उप निरीक्षक वीरपाल सिंह, दीनानाथ सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

उल्लास से मनाई गई श्रीकृष्ण छठी

रामसनेहीघाट। भिटरिया चौराहा पर स्थित सूरज रावत और अनूप साहू के आवास पर शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। सुबह विधिवत पूजन के बाद कढ़ी-चावल का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने भक्ति गीतों के माध्यम से भगवान कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

cats

मटकी फोड़ और भंडारे का भव्य आयोजन

मसौली। बाबा बल्ली दास कुटी हनुमान मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को मटकी फोड़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने श्रीकृष्ण भक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। मटकी फोड़ के बाद भगवान की आरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मसौली समेत आसपास के कई गांवों से आए श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी और खीर का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर कन्हैया जी, हनुमान जी और बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर पुजारी बाबा विशम्भरदास, आयोजक तिलकराम रावत समेत अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार