लखनऊ में कांसेप्ट हेड क्वार्टर में चल रहे हुक्का बार पर छापा: मैनेजर-मालिक फरार, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के महानगर सेक्टर-बी स्थित कांसेप्ट हेड क्वार्टर की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर गुरुवार देर रात महानगर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। हुक्का बार से 4 हुक्का, चिलम, पाइप और फ्लेवर्ड तंबाकू पुलिस ने बरामद की है। हुक्का बार का संचालन मालिक व मैनेजर की तलाश की जा रही है।

एसीपी महानगर अंकित कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली कि सेक्टर-बी स्थित कांसेप्ट हेड क्वार्टर में हुक्का बार चल रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक अनुराग कुमार सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस ने घेरकर एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोहेल निवासी सदर कोतवाली लखीमपुर खीरी बताया। 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैनेजर जीशान और मालिक अंकित वर्मा हुक्का बार का संचालन करते हैं। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि हुक्का बार की शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी। संचालक और मैनेजर की तलाश की जा रही है। महानगर पुलिस ने उपनिरीक्षक अनुराग कुमार सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़े : हाउस टैक्स न जमा करने पर दो दिन में सील किए 12 भवन, अभियान चलाकर वसूले 20.81 लाख

 

संबंधित समाचार