UP : बरेली-हरिद्वार NH पर रफ्तार का कहर...कार और टेंपो की टक्कर में पांच की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर कार और सवारियों से भरे टेंपो की टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भिजवाया।

हादसा शनिवार दोपहर थाना जहानाबाद क्षेत्र में हुआ। पीलीभीत से एक टेंपो सवारियां लेकर अमरिया की तरफ जा रहा था। उधर, अमरिया की तरफ से  फॉर्च्यूनर कार आ रही थी। बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर गांव सरदारनगर के पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी जहानाबाद भिजवाया।

वहां टेंपो चालक जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी विजय (30) पुत्र लीलाधर, सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव नौगवां पकड़िया निवासी राजिदा (40) पत्नी अलताफ, उसकी नाती हमजा (3) पुत्र सुल्तान, पश्चिम बंगाल के मदनापुर निवासी जानेसार (10) पुत्र जहांगीर शाह, फरीदा बी (32), पत्नी जहांगीर शाह को मृत घोषित कर दिया गया।

इसके अलावा सात अन्य लोग घायल हुए। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज पीलीभीत भेजा गया। वहां से एक घायल को हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी आदि अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी की। हादसे की वजह वाहनों की तेज रफ्तार बताई जा रही है। फिलहाल इसे लेकर पड़ताल कराई जा रही है।

देरी से पहुंचे सीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य
हादसे की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। सीएमएस इमरजेंसी में पहुंच गए। डीएम भी अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आ गए। बताते हैं कि सीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को भी पहुंचने के लिए निर्देशित कर दिया गया था। इसके बावजूद दोनों अधिकारी करीब एक घंटे बाद पहुंचे। हालांकि बाद में इलाज अपनी मौजूदगी में कराया। 

टेंपो में क्षमता से अधिक सवारी, चल रही थी डग्गामारी 
हादसे की वजह को लेकर तेज रफ्तार मानी जा रही है। वहीं, इस हादसे में भी नियमों की अनदेखी उजागर हो गई। परिवहन विभाग भले डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई का दंभ भरे लेकिन टेंपो में नियतन से काफी अधिक सवारियां सवार थी। वह भी बरेली हरिद्वार नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते वक्त।  इसे लेकर जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जाते रहे। फिलहाल इसे लेकर भी पड़ताल शुरू कर दी गई है। 

एक घायल की हालत गंभीर, बरेली रेफर 
इस हादसे में पांच लोगों की मौत होने के साथ ही सात लोग घायल हुए थे। जिसमें मदानपुर पश्चिम बंगाल के फरजान अली पुत्र जहांगीर शाह, नौगवां पकड़िया गांव निवासी मुस्कान  पुत्री अल्ताफ, अमरिया क्षेत्र के ग्राम कंढई निवासी सरिना खातून, .तरीशा पत्नी सुल्तान, अमखिड़िया गांव निवासी इरशाद अहमद पुत्र हमीदुल्ला, जाहिद पुत्र बशीरउल्ला  और फैजूल पुत्र मोहम्मद अफजाल थे। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक इलाज के बाद घायल फैजूल को हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति