प्लॉट के नाम पर ऐंठे 35 लाख, दूसरे को कर दी रजिस्ट्री
डीसीपी पूर्वी के निर्देश पर गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार । लखनऊ-सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम अमेठी में जमीन बेचने के नाम पर जालसाज ने राजेश चंद्र तिवारी से 35 लाख रुपये ऐंठ लिए। रजिस्ट्री में टालमटोल देख पीड़ित ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपी ने जमीन दूसरे को बेच दी है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
खरगापुर के कौशलपुरी निवासी राजेश चंद्र तिवारी एक जमीन खरीदने के इच्छुक थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात गोसाईंगंज के सलेमपुर ग्राम गंगागंज निवासी इमरान अली से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने अमेठी में जमीन दिलाने की बात कही। यही नहीं पीड़ित को ले जाकर जमीन भी दिखायी। पसंद आने पर सौदा 35 लाख रुपये में तय हुआ। पीड़ित राजेश ने नकद और खाते में पूरी रकम भेज दी।
आरोपी ने कुछ दिनों बाद रजिस्ट्री करने की बात कही। तय समय बाद संपर्क करने पर आरोपी इमरान ने आनाकानी शुरु कर दी। शक होने पर पीड़ित राजेश ने पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी ने उक्त जमीन दूसरे को बेच दी है। पीड़ित ने इमरान से अपने 35 लाख रुपये वापस मांगे। लगातार टालमटोल देख पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी से मुलाकात कर शिकायत की। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने इमरान के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री भेज रही थी पत्नी, साइबर क्राइम के तहत महिला पर मुकदमा दर्ज
