गैंगस्टर समेत तीन वाहन चोर गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद, मोहनलालगंज पुलिस ने तीनों को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पलक झपकते ही बाजार, मंदिर व स्कूल के बाहर से बाइकें चोरी करने वाले दो गैंगस्टर समेत तीन वाहन चोरों को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की नौ बाइकें बरामद की है। पुलिस का दावा है कि आरोपी चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छिपा देते थे। उसके पास ग्राहक मिलने पर औने-पौने दाम पर बेच देते थे।

एडीसीपी साउथ रल्लापल्ली वसंथ कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक रावत उर्फ भोदू गुर्जर निवासी लोनी कटरा बाराबंकी, आरजू खान निवासी मामापुर देवा बाराबंकी हालपता डूडा कालोनी हरदासी खेड़ा कंचनपुर मटियारी चिनहट व इश्तियाक निवासी गैसड़ी बलरामपुर हालपता संतपुरम इंदिरानगर हैं। आरोपी आरजू पर डकैती, वाहन चोरी, गैर इरादतन हत्या व यूपी गैंगस्टर एक्ट समेत सात मामले गाजीपुर, गुडंबा, मोहनलालगंज, मड़ियांव व विभूतिखंड में दर्ज हैं। वहीं, आरोपी अभिषेक पर गैंगस्टर एक्टर, वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट समेत करीब दस मामले बाराबंकी और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हैं। पुलिस बरामद वाहनों के स्वामी के बारे में आरटीओ से जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़ेंः Heavy Rain Alert: राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में हालात गंभीर; दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी जारी, जानें लखनऊ का हाल

संबंधित समाचार