गाैतमबुद्धनगर : बाइक सवार चार किशोरों की मौत, WagonR Car ने मारी जोरदार टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गाैतमबुद्धनगर, अमृत विचार :  ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही वैगनआर कार ने बाइक सवार चार किशोरों को टक्कर मार दी। चारों गंभीर रूप से घायल हुए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है। चारों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच थी और वे दोस्त थे। चारों टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही वैगनआर कार (UP16 CR 3293) ने जोरदार टक्कर मार दी।

मौके पर अफरा-तफरी : टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों किशोर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को सेक्टर-39 जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई : पुलिस ने कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार चालक की लापरवाही सामने आ रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि बाइक सवार किशोरों ने हेलमेट पहना था या नहीं।

गांव में मातम: चारों दोस्तों की एक साथ मौत से गांव कुलेसरा और आसपास का इलाका गमगीन है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:- अपने परिवार संग मुख्यमंत्री योगी से मिले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, सीएम ने दी बधाई

संबंधित समाचार