Admission: नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में चार दिन बाद बंद हो जाएंगे एडमिशन, वेबसाइट पर जारी की लास्ट डेट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश में नर्सिंग व पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का नया सत्र इसी माह से शुरू हो जाएगा। नए सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में होने वाले दाखिलों की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गयी है। यह निर्देश उप्र. स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव ने वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण केन्द्रों में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, अधिकांश कॉलेजों में सीटें फुल हो चुकी हैं, शेष रिक्त सीटों पर 30 सितंबर बाद के बाद प्रवेश बंद कर दी जाएगी।

फैकल्टी सचिव ने बताया कि सत्र शुरू होने के बाद दिसंबर में दो सप्ताह का अवकाश मिलेगा, मार्च 2026 में गत बैच के अभ्यर्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा, अगले साल अगस्त 2026 में पुन: वार्षिक परीक्षाएं संपन्न होंगी।

यह भी पढ़ेंः UP Rojgar Mahakumbh: रोजगार महाकुंभ आज से... 50 हजार से अधिक को मिलेगी नौकरी, 15 हजार अंतरराष्ट्रीय अवसरों का होगा संगम, CM करेंगे उद्घाटन

संबंधित समाचार