कारनामे करते अखिलेश, सजा भुगतते पीडीए समाज के नेता: ओम प्रकाश
लखनऊ, अमृत विचार: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के रवैये पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति हमेशा से पिछड़ों और दलितों के शोषण पर आधारित रही है। एक ओर वे पीडीए-पीडीए का राग अलापते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके कारनामों का खामियाजा पिछड़े और दलित समाज के नेता आज भी भुगत रहे हैं।
राजभर ने कहा कि गायत्री प्रजापति और रमाकांत यादव जैसे नेताओं को समाजवादी सरकार के गैरकानूनी कामों की वजह से आज जेल में रहना पड़ रहा है। अखिलेश यादव खुद बच जाते हैं, मगर पिछड़े और दलित समाज के नेता जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिए जाते हैं। यही अखिलेश यादव का असली चेहरा है। कारनामे अखिलेश करते हैं और सजा भुगतते हैं पीडीए समाज के नेता।
राजभर ने अखिलेश यादव के प्रेस कांफ्रेस के दौरान मंच से कुम्हार समाज का प्रतीक चिन्ह “कुम्हार का चाक” हटाने की घटना को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम अखिलेश यादव के मानसिकता को उजागर करता है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा ने प्रजापति समाज के साथ किया अन्याय: अखिलेश यादव
