Bareilly : डेयरी संचालकों पर शिकंजा, अब 15 हजार तक जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम बोर्ड बैठक में शहर की साफ-सफाई का ख्याल न रखने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाने की तैयारी हो गई है। अब डेयरी संचालकों ने गंदगी फैलाई या फिर जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ा तो 5000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं बार-बार एक ही डेयरी संचालक की लापरवाही मिलने पर 15 हजार तक जुर्माना डालने की तैयारी है।

नगर निगम डेयरी संचालकों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है। नगर निगम बोर्ड बैठक में सोमवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव के अनुसार शहर में चल रही डेयरियों पर गंदगी मिलने या फिर जानवरों को सड़कों पर छोड़ने पर अब 5000 रुपये तक जुर्माना डाला जाएगा। पूर्व में 2000 रुपये तक ही जुर्माने का प्रावधान था। वहीं बार-बार एक ही डेयरी संचालक की लापरवाही पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा।

मंजूर प्रस्ताव के एक माह में पूर्ण करें टेंडर
बोर्ड बैठक में करीब 4 करोड़ से शहर के तमाम वार्डों में सीसी रोड, नाली और सड़कों की मरम्मत कराने के प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। नगर निगम ने इन विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए नगर निगम ने तैयारी आरंभ कर दी है। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने सितंबर माह के अंत तक हर हाल में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश दिए हैं।
वर्जन

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हमारा प्रयास लगातार जारी है। जनता से भी सहयोग मांगा है, जो भी गंदगी फैलाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। अन्य प्रस्तावों को लेकर भी जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

 

संबंधित समाचार