Bareilly : सुभाषनगर के पूरे परिवार का करा दिया था धर्मांतरण, जल्द सामने आएंगे कई और नाम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। छांगुर बाबा की तरह जनपद में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह की परतें पुलिस जांच में खुलती जा रही हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने सुभाषनगर के करेली में रहने वाले एक और परिवार के सभी लोगों का धर्मांतरण कराया है। हालांकि, अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

अलीगढ़ के इन्द्रपुरी क्वारसी थाना महुआ खेड़ा निवासी अखिलेश कुमारी ने भुता थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि ग्राम फैजनगर के मदरसे में रख कर उसके जन्मांध जीआईसी शिक्षक बेटे प्रभात उपाध्याय को दूसरी शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए आरोपी लगातार ब्रेनवॉश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मदरसे में छापा मारकर मौके से मदरसा संचालक ग्राम फैजनगर निवासी मुख्य आरोपी अब्दुल मजीद, ग्राम करेली के सलमान, मोहम्मद आरिफ और सैदपुर चुन्नीलाल भोजीपुरा निवासी मोहम्मद फईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

 पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह ने एक और पूरे परिवार का धर्मांतरण कराया है। इसकी पुष्टि करने के लिए पुलिस टीम लगातार जांच कर रही है। साथ ही खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जो इन आरोपियों के खाते से लेकर अन्य पहलुओं पर जांच कर जानकारी जुटा रही है। दावा है कि इस पूरे खेल में और भी कई नाम सामने आएंगे। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा करेगी।

आरोपियों ने सोशल मीडिया पर बनाए थे कई ग्रुप
मजीद के गिरोह की खासियत ये है कि इसके सदस्यों ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बना रखे थे। इनमें धार्मिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक व अन्य आधुनिक सोच के मुस्लिम विद्वानों के ऑडियो व वीडियो शेयर किए जाते थे। मुस्लिम झुकाव वाले हिंदू लेखकों व विद्वानों का साहित्य डाला जाता था। साथ ही समुदाय विशेष की लड़कियों के फोटो व वीडियो डाले जाते थे। ग्रुप में शामिल हिंदू लोगों से चैट कराई जाती थी। सभी आरोपियों के मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस ने यह डाटा सुरक्षित कर लिया है। इनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।

बैंक खातों व नंबरों की हो रही जांच
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्यों खासकर अब्दुल मजीद ने देश के कई राज्यों की यात्रा की है। उसकी विदेश यात्रा का कोई ब्योरा फिलहाल नहीं मिला है। उसके और गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों तथा मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। नए आरोपी चिह्नित किए जा रहे हैं, उनकी भी धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। विदेशी फंडिंग या कनेक्शन की अभी पुष्टि नहीं है, लेकिन जांच जारी है।

 

संबंधित समाचार