निवेश के नाम पर केएपी ग्लोबल ने ठगे 2.49 करोड़, गोमतीनगर थाने में दंपति समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । शेयर ट्रेडिंग कंपनी केएपी ग्लोबल इंवेस्टमेंट कंपनी ने निवेश के नाम पर एक ही परिवार के चार लोगों से 2.49 करोड़ रुपये ठग लिए। कंपनी निदेशक ने निवेश पर करीब 20 प्रतिशत मुनाफे संग रुपये वापस करने का आश्वासन दिया था। तय समय बाद आरोपी कंपनी में ताला लगाकर गायब हो गया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर गोमतीनगर पुलिस ने निदेशक दंपति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

विरामखंड-3 निवासी 60 वर्षीय जितेंद्र सिंह ने बताया कि साल 2020 में बेटे के घर एल्डिको ग्रीन में कुणाल धीरण कुमार मेहता परिवार संग किराए पर रहते थे। इसी दौरान पीड़ित ने उनसे मुलाकात हुई। बातचीत में आरोपी ने खुद को केएपी ग्लोबल इंवेस्टमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का डॉयरेक्टर बताया। बताया कि एल्डिको कॉर्पोरेट टॉवर विभूतिखंड स्थित उनकी कंपनी शेयर ट्रेडिंग कंपनी है। जो मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड की बिजनेस पार्टनर है।

आरोपी ने कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित किया। आश्वासन दिया कि निवेश पर कई गुना मुनाफे के साथ ही प्रतिमाह रुपये देने का झांसा दिया। जाल में फंसे पीड़ित ने अपने व पत्नी, बेटी, बहू के करीब 2,49,29,999 रुपये चेक व आरटीजीएस कर निवेश किए। आरोपी ने बताया कि मार्च 2025 में मुनाफे के साथ करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये मिलेंगे। कुछ समय बाद आरोपी ने मामूली रिटर्न दिया। उसके बाद रुपये देने बंद कर दिए।

पीड़ित ने कुणाल से संपर्क कर अपने रुपये वापस मांगे तो उन्हें धमकाया गया। 2.49 करोड़ की ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने कुणाल मेहता, समीर अहमद, अभिषेक बाजपेयी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। करीब एक माह पहले कंपनी के खिलाफ विभूतिखंड में और छह मामले दर्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही चाय की चम्मच... केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संबंधित समाचार